ॐ युवा समिति खैरझिटकी ब्लाक सरायपाली जिला महासमुंद द्वारा 24 सितंबर को एक दिवसीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. 24 सितम्बर रविवार को शाम 7 बजे यह प्रतियोगिता कराई जाएगी।
कार्यक्रम के सामूहिक नृत्य में प्रथम 10001 रुपए और रुपए पुरस्कार मिलेगा वहीँ एकल में यह पुरस्कार 2001 रुपये रखा गया है । इसके अलावा द्वितीय व तृतीय में भी पुरस्कार दिया जावेगा ।
अधिक जानकारी के लिए नीचे संपर्क सूत्र दिए गए हैं
झसकेतन मेहर – 7999644387
दीपेश साहू – 9131282236लोकेश खमारी - 9399214316