अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में अब ओड़िशावासियों को मिलेगी बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना से नि:शुल्क इलाज की सुविधा

  • Share this:
post-title

बसना अंचल के सुप्रशिद्ध मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्थानीय लोगों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा है. इसके साथ ही अब अग्रवाल नर्सिंग होम बसना से ओड़िशा के लोग को नई सौगात मिलने जा रही है. यहाँ अब बीजू कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी. जिससे महासमुंद जिले से जुड़े सीमावर्ती राज्य ओड़िशा के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे. उन्हें अब अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में ही अपने राज्य शासन से मिलने वाले बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना का लाभ मिलेगा.

इस योजना के तहत परिवारों के लिए 5 लाख रुपये तक और महिलाओं के लिए 10 लाख रुपये तक के लिए स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान है. योजना के अंतर्गत लगभग 4,036 चिकित्सा उपचार और 255 शल्य चिकित्सा प्रक्रियाएं शामिल हैं.

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना अंचल का एक मात्र NHBA की मान्यता प्राप्त उच्चस्तरीय 100 बिस्तर का अस्पताल है. यहाँ सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज एवं ऑपरेशन उपलब्ध है.

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में आपातकालीन सुविधाएँ जैसे – एक्सीडेंट, फ्रैकचर, सिर में चोट, हार्ट अटैक, गर्भवती महिला, नवजात शिशु के लिए उपलब्ध है. यहाँ 30 बिस्तर बच्चों का NICU, PSU मौजूद है. अस्पताल में 10 बिस्तर का अत्याधुनिक ICU वेंटीलेटर DTP पंप उपलब्ध है.


अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस विश्वस्तरीय मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार किए गए है. ताकि ओटी में सर्जरी की सुविधाजनक और सुरक्षित रहे. बसना सीमावर्ती राज्य ओड़िशा से जुड़े होने के साथ यहाँ अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के चलते पदमपुर, पाइकमाल, झारबंद, खरियार रोड, सोहेला, बरगढ़ से लोग यहाँ इलाज के लिए पहुँचते हैं. लेकिन इसके पहले अस्पताल में उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता था. अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में इस योजना के लागू होने से अब ओड़िशा से पहुँचने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल पायेगा. प्रदेश के सुप्रशिद्ध विशेषज्ञों और बेहतर इलाज ओडिशा के लोग अब समीप के ले पाएंगे.

संपर्क करें : अग्रवाल नर्सिंग होम पता

पता : मेन रोड बसना

Call : 7773086100

Call : 7770868473