वसुधैव पर्यटन रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा भक्तों के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि गोकुल, मथुरा और वृन्दावन के दर्शन एवं कथा श्रवण हेतु 9 रात और 10 दिन की योजना लाया गया है. दर्शन एवं कथा श्रवण 21 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर 2024 को समाप्त होगी. जिसमे भक्तगण प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक ब्रज दर्शन के लाभ ले सकेंगे.
साथ ही बाके बिहारी जी, राधा वल्लभ जी, निधिवन, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, यमुना जी, प्रियाकांत जू मंदिर, वैष्णो देवी माता मंदिर गोपेश्वर, महादेव, कात्यायनी माता मंदिर, गोकुल, रमणरेती, चिंताहरण महादेव, ब्रह्मांड घाट, 84 खंबा, नंदगांव बरसाना, गोवर्धन परिक्रमा, गौरी गोपाल आश्रम एवं गौशाला के दर्शन का लाभ भी भक्तगणों को मिलेगा. वहीँ संगीत में श्रीमद् भागवत कथा सुनने का लाभ भक्तगणों को सायं 4:00 से रात्रि 8:00 तक मिलेगा.
आयोजक ममता शर्मा करीब 7 वर्षों से ऐसे सफल आयोजन करती आ रही हैं, साथ ही आयोजक का वर्त्तमान निवास वृन्दावन होने से भक्तगणों को दर्शन व जानकारी एकत्रित करने में कोई कठिनाई नही होती. मथुरा श्री कृष्ण भगवान की जन्मस्थली है. इस नगरी में जन्माष्टमी हो या रास लीला या फिर होली, यहां सभी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाए जाता हैं. मथुरा-वृन्दावन यह दोनों नगर करीब 10 किलोमीटर में जुड़े हुए हैं. यह वह स्थान है जहाँ ब्रजमंडल पर भगवान श्रीकृष्ण का बचपन बीता था और उन्होंने अपनी लीलाएं दिखाई थीं. इस पावन भूमि के दर्शन के लिए लोग देश-विदेश से पहुंचते हैं.
वसुधैव पर्यटन द्वारा आयोजित 9 रात-10 दिन की वृंदावन-मथुरा दर्शन एवं कथा श्रवण योजना का सेवा शुल्क मात्र 9 हजार रुपये प्रति व्यक्ति स्लीपर में, जबकि 11 हजार रुपये प्रति व्यक्ति थर्ड एसी में रखा गया है. इस यात्रा हेतु इस यात्रा हेतु ट्रेन टिकट कि बुकिंग आरम्भ हो चुकी है. दिए गए सेवा शुल्क में रायपुर से रायपुर तक आने-जाने की टिकट, सुबह का नाश्ता, दो समय का भोजन गीता आश्रम में आवास की सुविधा सम्मिलित है.
यात्रा की बुकिंग हेतु आप आयोजक ममता शर्मा, वसुधैव पर्यटन, रायपुर, छत्तीसगढ़ से नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.