बसना नगर में पिंटू डांस एकेडमी के द्वारा हर साल की भांति इस बार भी समर कैंप का आयोजन किया गया है. यह आयोजन आगामी 1 अप्रैल से प्रारंभ किया जायेगा. इस दौरान सभी प्रकार ले नृत्य कला, आर्ट एंड क्राफ्ट, जुंबा डांस, फिटनेस क्लास, स्केटिंग और मूर्ति आर्ट सीखाया जाएगा.
डांस एकेडमी के पिंटू ने बताया कि यह क्लास बसना नगर के पदमपुर मार्ग पर स्थित गायत्री मंदिर में लगाया जायेगा, जिसका समय शाम 4 बजे रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए आप पिंटू डांस क्लास से 7987535239 पर संपर्क कर सकते हैं.बसना : सीखाना चाहते हैं डांस, शुरू हो रहा है समर कैंप, यहाँ करे संपर्क.
