रायपुर। पितृपक्ष के पावन अवसर पर रायपुर में साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा का सप्ताह पारायण एवं मूल पाठ का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक कार्यक्रम 15 सितम्बर से 21 सितम्बर तक रायपुर के NMDC सामुदायिक भवन, न्यू राजेन्द्रनगर में संपन्न होगा।
कार्यक्रम में अनुरागिनी ममता शर्मा (श्रीधाम वृंदावन) कथा वाचन करेंगी। श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेकर अपने पितरों की शांति एवं मोक्ष की कामना हेतु पूजन व तर्पण कर सकेंगे।
सेवा विवरण
· मुख्य यजमान बनने हेतु – ₹51,000/-
· चौपाई पाठ (18,000 श्लोकों का पाठ) – ₹21,000/-
· एक दिवसीय पितृ पूजन एवं तर्पण – ₹11,000/-
· व्यवस्था एवं भण्डारा अनुदान – यथाशक्ति
आयोजन समिति
यह कार्यक्रम समस्त भक्तगण रायपुर, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
संपर्क
अधिक जानकारी के लिए – 8868052265, 8349368757, 9993582707
आयोजन विवरण:
- अवसर: पितृपक्ष
- कार्यक्रम: सप्ताहित श्रीमद्भागवत सप्ताह पारायण एवं मूल पाठ
- स्थान: NMDC सामुदायिक भवन, न्यूराजेन्द्रनगर, रायपुर (छ.ग.)
- तिथि: 15 सितम्बर से 21 सितम्बर
कथा वाचक:
अनुरागिनी ममता शर्मा, श्रीधाम वृंदावन
संपर्क:
- 8868052265
- 8349368757
- 9993582707