खुडमुडी में DJ डांस प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन 17 को

  • Share this:
post-title

खुडमुडी (सराईपाली)। जय विश्वकर्मा समिति खुडमुडी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली DJ डांस प्रतियोगिता इस बार भी बड़े ही धूमधाम से आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 17 सितम्बर 2025, दिन बुधवार को रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी। आयोजन स्थल ग्राम खुडमुडी (सराईपाली) होगा।

प्रतियोगिता की विशेषताएँ

इस डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ग्रुप डांस और एकल डांस की अलग-अलग श्रेणियों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।

🎶 ग्रुप डांस (प्रवेश शुल्क ₹151)

  • प्रथम पुरस्कार – ₹10,000

  • द्वितीय पुरस्कार – ₹5,000

  • तृतीय पुरस्कार – ₹3,000

💃 एकल डांस (प्रवेश शुल्क ₹51)

  • प्रथम पुरस्कार – ₹4,000

  • द्वितीय पुरस्कार – ₹2,500

  • तृतीय पुरस्कार – ₹1,500

आयोजन की जानकारी

  • कार्यक्रम समय – रात्रि 8 बजे से

  • संपर्क सूत्र – सीताराम (मो. 6261417215), खेमा राम (9770445411), सेतराम (6263984292), छबी यादव (9009534100), लिखन ठाकुर (7828247115), रामाधार दीवान (6268606150)

  • DJ व्यवस्था – साँई डिजे भुरकोनी

  • मंच संचालन – घनश्याम सेन

समिति की अपील

समस्त विश्वकर्मा समिति खुडमुडी ने ग्रामवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

संपर्क करें : DJ डांस प्रतियोगिता

पता : खुडमुडी

Call : 6261417215

Call : 9770445411