आमापाली में DJ डांस प्रतियोगिता 18 सितम्बर को

  • Share this:
post-title

आमापाली। ग्राम आमापाली में इस वर्ष भी सांस्कृतिक उत्सव के तहत DJ डांस प्रतियोगिता सत्र 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 18 सितम्बर 2025, दिन गुरुवार को शहीद गौरीहर चौक, आमापाली में आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता की विशेषताएँ

प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है – सामूहिक नृत्य, युगल नृत्य और एकल नृत्य। सभी श्रेणियों में विजेताओं के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गए हैं।

🎭 सामूहिक नृत्य

  • प्रथम पुरस्कार – ₹15,000

  • द्वितीय पुरस्कार – ₹10,000

  • तृतीय पुरस्कार – ₹5,000

💃 युगल नृत्य

  • प्रथम पुरस्कार – ₹5,000

  • द्वितीय पुरस्कार – ₹3,000

  • तृतीय पुरस्कार – ₹1,500

🕺 एकल नृत्य

  • प्रथम पुरस्कार – ₹2,000

  • द्वितीय पुरस्कार – ₹1,000

  • तृतीय पुरस्कार – ₹500

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें

  1. प्रतिभागी को अपना गाना एवं सज्जा-सामान स्वयं लाना होगा।

  2. विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

  3. चोट या दुर्घटना की स्थिति में प्रतिभागी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

संपर्क सूत्र

प्रतियोगिता में शामिल होने या अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं—
📞 9770681915
📞 8889587408
📞 6263655778

संपर्क करें : DJ डांस प्रतियोगिता

पता : शहीद गौरीहर चौक, आमापाली

Call : 9770681915

Call : 8889587408